Gaya : गया जिले के अतरी टेउसा मानपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सीढ शिवाला के पास एक ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गयी और दो युवक जिंदा जल गये। वहीं इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी दीपक कुमार और बंधु बीघा गांव निवासी अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक राजू कुमार पाली गांव का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया। वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गयी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और बाइक की टंकी फट गयी। टंकी फटने की वजह से बाइक में आग लग गयी और उसमें सवार तीन में से दो युवक की झुलसकर मौत हो गयी। जबकि एक बुरी तरह से जख्मी हो गया। यह देखकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुका था। जब तक आग पर काबू पाया, तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।
Read More : झारखंड BJP की समीक्षा बैठक कल, हार के कारणों पर होगा मंथन
Read More : CM हेमंत ने संभाला पदभार, 9 दिसंबर से विधानसभा का पहला सत्र
Read More : भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का RIMS में निधन
Read More : 30 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच रद्द रहेगा 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन
Read More : चक्रवातीय तूफान फेंगल का JHARKHAND पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिये