Ranchi: झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि करने की तैयारी की खबरों के बीच विपक्ष ने सूबे की हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस मुद्दे पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने ऑफिसियल ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘‘राज्य में पेट्रोल-डीजल के दामों में सेस लगाकर 2 से 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है। CM हेमंत सोरेन द्वारा राजस्व बढ़ाने के निर्देश के बाद अधिकारी, जनता के पॉकेट पर बोझ लादकर सरकारी खजाना भरने का प्रयास कर रहे हैं।’’
‘‘इस बेतुके निर्णय का आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ेगा’’
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने आगे लिखा है, ‘‘हेमंत जी, यह जनविरोधी फैसला तत्काल वापस लें, क्योंकि इससे रोजमर्रा की चीजों में काफी महंगाई आ सकती है। आपके इस बेतुके निर्णय का आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ेगा। पहले बिजली दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव और अब पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के संकेत को देख कर जनता समझ चुकी है कि आपने अव्यवहारिक चुनावी वादे कर उनके साथ कितना बड़ा छल किया है। राजस्व बढ़ाने के लिए छटपटाहट में लिया जा रहा आपका निर्णय जनता में भारी असंतोष पैदा कर रहा है। उम्मीद है सारे जनप्रतिनिधि भी राजनीति से ऊपर उठ कर आम जनजीवन पर दुष्प्रभाव डालने वाले इस निर्णय को वापस कराने की पहल करेंगे।’’
राज्य में पेट्रोल डीज़ल के दामों में सेस लगाकर 2 से 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है।
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM द्वारा राजस्व बढ़ाने के निर्देश के बाद अधिकारी जनता के पॉकेट पर बोझ लादकर सरकारी खज़ाना भरने का प्रयास कर रहे हैं।
हेमंत जी, यह जनविरोधी फैसला तत्काल…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 26, 2024
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सेस लगाने की चल रही तैयारी
गौरतलब हो कि झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि करने की तैयारी चल रही है। इसके लिये पथ निर्माण विभाग द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सेस लगाने का खाका तैयार किया जा रहा है। वाणिज्य कर विभाग द्वारा इसकी मंजूरी भी दे दी गयी है। संभव है कि कैबिनेट की अगली बैठक में इस पर निर्णय ले लिया जायेगा। इसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की दर से वृद्धि की जा सकती है।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज