Barkagaon/Hazaribagh : जिस तरह यूपी में कोई माफिया सिर नहीं उठा सकता, उसी तरह झारखंड में BJP की सरकार बनी, तो यहां जितने भी माफिया और अपराधी हैं, उनके खिलाफ उपकरण (बुलडोजर) का उपयोग किया जायेगा। ये बातें यूपी के CM योगी आदित्यानाथ ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कही। वे यहां बड़कागांव से BJP प्रत्याशी रौशन लाल चौधरी और हजारीबाग से BJP प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के पक्ष में आयोजित BJP की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सभा स्थल पर योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिये 10-10 बुलडोजर खड़े थे।
मंदिर के निर्माण में बाधक बन रही थी कांग्रेस, RJD और JMM
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मैं अयोध्या की पावन धरा से आया हूं। जो लोग कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पायेगा, वे आज देख रहे हैं कि मंदिर भी बन गया और उसमें रामलला विराजमान भी हो गये। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस, RJD, JMM बाधक बन रही थी।
यूपी में माफिया या तो राज्य छोड़ दिये या जहन्नुम में चले गये
योगी ने कहा कि केंद्र और यूपी में BJP की सरकार बनी, तो राम मंदिर भी बन गया और पत्थरबाज राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गये। उन्होंने यह भी कहा कि पहले यूपी में माफिया और अपराधी राज्य के संसाधनों की लूट मचाते थे, पर यहां BJP की सरकार बनने के बाद माफिया और दुर्दांत अपराधी या तो राज्य छोड़ चुके हैं, या फिर जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं।
झारखंड में किसान आत्ममहत्या और नौजवान कर रहे पलायन
योगी ने कहा कि झारखंड में INDI गठबंधन की सरकार में किसान आत्महत्या कर रहे हैंं और नौजवान पलायन कर रहे हैं। राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है। वन माफिया, खनन माफिया, जमीन माफिया, पत्थर माफिया, बालू माफिया और अपराधी बेखौफ हैं। यहां बेटी, बहन, व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। रामनवमी जुलूस और दुर्गा पूजा की शोभायात्रा में पत्थरबाजी की जाती है। मगर यूपी में किसी बहन-बेटी के साथ कोई बदसलूकी नहीं कर सकता। किसी व्यापारी को कोई तंग नहीं कर सकता। क्योंकि, ऐसे लोगों को इसका अंजाम भी अच्छे से पता है।
BJP की सरकार बनी, तो सड़कों पर झाड़ू लगाते दिखेंगे पत्थरबाज
यूपी के सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह समय बंटने का नहीं, पीएम मोदी की तर्ज पर काम करने का है। उन्होंने कहा कि झारखंड में BJP की सरकार बनेगी, तो पत्थरबाज यहां की सड़कों पर झाड़ू लगाते दिखेंगे। योगी ने यह भी कहा कि जिस तरह कश्मीर से आतंकवाद समाप्त हो गया है, उसी तरह झारखंड में BJP की सरकार बनने के बाद यहां से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा। उन्होंंने कहा कि झारखंड की बेटी-बहन के स्वावलंबन के लिये झारखंड में BJP की सरकार आवश्यक है।