KML Desk: संसद परिसर में बीजेपी के दो सांसदों को राहुल गांधी द्वारा कथित रूप से धक्का देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब बीजेपी के द्वारा थाने में भी राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। उनके खिलाफ सांसद की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से भी खरगे के साथ धक्कामुक्की मामले में थाने में शिकायत की गयी है। इधर, राहुल गांधी ने सफाई दी है कि उन्होंने किसी सांसद को धक्का नहीं दिया, बल्कि उनका रास्ता रोक कर उनके साथ ही बीजेपी के सांसदों ने धक्का मुक्की की।
संसद कुश्ती का अखाड़ा नहीं, यह सदन की मर्यादा के खिलाफ: रिजिजू
पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद कोई कुश्ती का अखाड़ा नहीं है, जहां आप अपनी शारीरिक ताकत दिखायेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दो सांसदों को धक्का दिया। उन्होंने कहा कि यह संसद की मर्यादा के खिलाफ है। रिजिजू ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी को कौन से कानून ने यह अधिकार दिया कि वे किसी सांसद को धक्का देकर चोट पहुंचायें। अगर सभी सांसद इसी तरह संसद में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर मारपीट करने लगेंगे, तो संसद की कार्यवाही कैसे चलेगी? उन्होंने यह भी कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को अपने आचरण के प्रति जिम्मेदार रहना चाहिये।
खरगे का आरोप- बीजेपी के सांसदों ने रास्ता रोक कर धक्कामुक्की की
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का रास्ता रोक कर उनके साथ धक्कामुक्की की। खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिख शिकायत की है। उन्होंने बताया है कि संसद के मकर द्वारा से प्रवेश के दौरान बीजेपी के सांसदों ने उनके साथ धक्कामुक्की की, जिससे वे संतुलन खो बैठे और गिर गये। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा लगाये गये आरोपों से भी इनकार किया है। कांग्रेस का कहना था कि राहुल गांधी ने कभी किसी सांसद को जानबूझ कर धक्का नहीं दिया। भाजपा हमेशा ऐसे मुद्दों को उठा कर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है। यह भाजपा की राजनीति का हिस्सा है और उनलोगों द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं।
क्या है पूरा मामला
बीजेपी का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दे दिया। सारंगी के सिर में चोट लगी है। दोनों सांसदों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, नागालैंड से बीजेपी की महिला सांसद एस. फैनोंग कोन्याक ने भी राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार करने गंभीर आरोप लगाया है।उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिख कर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत है। उन्होंने कहा है कि आज जब वे बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर मामले को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं, तब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उनके काफी करीब आ गये और उनके उपर काफी जोर से चिल्लाने लगे। इससे वे काफी असहज हो गयी थीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने उनके मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुंचायी है।
Read More : झारखंड में दो दिन का Yellow Alert, कब और क्यों… जानिये
Read More : CM हेमंत ने बकाया के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी को दिया दो टूक जवाब
Read More : राहुल गांधी पर महिला सांसद का गंभीर आरोप, क्या बोली… जानिये
Read More : आ गयी साल 2025 की छुट्टी की लिस्ट , देखें
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज