khabarmantralive : एक कहावत सुनी होगी कि ’’माल महाराज का और मिर्जा खेलें होली’’ ..! लोबिन बीजेपी के हो गये लेकिन जेएमएम आज भी लोबिन की तस्वीर के दम पर बोरियो के रण में जेएमएम की रणभेरी बजा रही है! दरअसल मामला एक पोस्टर को लेकर है जिसकी शिकायत भी की गई है। मामला बोरियो विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के कैंडिडेट लोबिन हेम्ब्रम का है। पोस्टर में जो दिख रहा है, उसे बड़े ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि इस पोस्टर में बीजेपी कैंडिडेट लोबिन हेम्ब्रम की तस्वीर है लेकिन चुनाव चिन्ह् जेएमएम का और नाम जेएमएम कैंडिडेट धनंजय सोरेन का है! यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर बीजेपी की ओर से शिकायत भी दर्ज की जा चुकी है। अब हम आपको बताते हैं कि इस तस्वीर के बहाने राजनीति बोरियों में क्या खेल-खेल रही है?
दरअसल, यह पोस्टर इसलिये लगाया गया है ताकि बोरियो के ज्यादातर अनपढ़ वोटर जो चेहरे से लोबिन हेम्ब्रम को जानते हैं, उनकी तस्वीर लगाकार जेएमएम को फायदा पहुंचाया जा सके! अब बोरियो के वैसे आदिवासी, जो पढ़ लिख नहीं सकते, उन्हें लगेगा कि लॉबिन हेंब्रम तीर- धनुष सिंबल पर खड़े हैं। लॉबिन को पसंद करने वाले तीर- धनुष बटन दबाएंगे और फायदा होगा धनंजय सोरेन को, जिन्हें बहुत कम लोग पहचानते हैं। लिहाजा देखना होगा कि चुनाव आयोग ऐसे फर्जी पोस्टरों को लेकर क्या कार्रवाई करता है?