Kml Desk: बिहार बोर्ड परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। इसके बाद, छात्र अपनी मार्कशीट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में कुल 15 लाख 58 हजार 77 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 12 लाख 79 हजार 294 यानी 82.5 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं।
तीन छात्रों ने प्राप्त किया पहला स्थान
इस बार बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में तीन छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया है। साक्षी कुमारी (समस्तीपुर), अंशु कुमार (देहरी), और रंजन कुमार (भोजपुर) ने 489 अंक (97.8%) हासिल किया। जबकि दूसरे स्थान पर बक्सर के पुनित कुमार सिंह, जमुई के सचिन कुमार राम, और मुंगेर के प्रियांशु राज रहे, जिन्होंने 488 अंक (97.60%) प्राप्त किए। वहीं तीसरे स्थान पर पांच छात्र रहे, जिनमें बांका के मोहित कुमार और सूरज कुमार पांडे, रोहतास की खुशी कुमारी, कटिहार के प्रियांशु रंजन और जमुई के रोहित कुमार शामिल हैं, जिन्होंने 487 अंक (97.40%) प्राप्त किए।
ऐसे करे अपना रिजल्ट चेक:
- सबसे पहले, छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट com पर जाएं।
- होम पेज पर “बोर्ड रिजल्ट” पर क्लिक करें।
- फिर, “बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025” पर क्लिक करें।
- अपने रोल नंबर या रोल कोड को दर्ज करें और सबमिट करें।
- अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी।
- इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।
SMS के माध्यम से करें रिजल्ट चेक:
- सबसे पहले, अपने मोबाइल फोन में मैसेज बॉक्स खोलें।
- फिर नया मैसेज टाइप करें: BIHAR10 [रोल नंबर] (उदाहरण: BIHAR10 12345678)।
- इस मैसेज को 56263 पर भेजें।
- कुछ ही समय में आपको उसी नंबर से एक मैसेज मिलेगा, जिसमें आपका रिजल्ट दिखेगा।