Pakistan : पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार यानि 9 नवंबर को पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि इस बम धमाके में कम से कम 20 लोग मारे गये है और 30 लोग घायल हो गये है। इस बात कि जानकारी पाकिस्तानी मीडिया ने दी है। जिसके अनुसार शुरुआती खबरों से पता चलता है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के पास हुआ।
रेलवे अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिये रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब-तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी। इस घटना में स्टेशन पर हमेशा भारी भीड़ होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
#Quetta
Fidayeen attack at Quetta railway station by Baloch liberation army(BLA)
Atleast 22 people killed & 18+ injured as per Samaa news.
BLA stated that they specifically attacked Pak army soldiers who were at the railway station. pic.twitter.com/OUj8cNI9gR— War & Gore (@Goreunit) November 9, 2024
वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पाकिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने बम विस्फोट के इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन थे। उन्होंने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया है। सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने आतंकवाद को खत्म करने लिये हर संभव कदम उठाने का संकल्प दोहराया।