Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandBig Breaking: झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में...

Big Breaking: झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में घायल, बेटा और बहू समेत ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी सड़क हादसे का शिकार हो गईं। यह हादसा लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार महुआ माजी की स्कॉर्पियो वाहन ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महुआ माजी, उनका बेटा, बहू और ड्राइवर घायल हो गए। हादसे के बाद सभी को तत्काल रांची के ऑर्किड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं आपकों बता दें कि महाकुंभ से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है।

 

बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब स्कॉर्पियो चालक वाहन ढाबे के पास खड़ी ट्रक से टकरा बैठा। इस हादसे के बाद से महुआ माजी की स्थिति गंभीर बताई जा रही थी, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हैं, हालांकि डॉक्टरों कि दिशा निर्देश में उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

 

महुआ माजी के समर्थकों और राजनीतिक साथियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस हादसे से पूरे राज्य में चिंता का माहौल है, और लोग उनके परिवार की सलामती की दुआ कर रहे हैं। अस्पताल में उनका इलाज जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments