Monday, March 31, 2025
spot_img
HomeCrimeछत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 16 नक्सली...

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

KML Desk/Chhatishgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। सुकमा और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ सुकमा जिले के उम्मपल्ली केरलापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जंगल में हुई है। इस मुठभेड़ में 2 जवान भी जख्मी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जिला रिजर्व गार्ड की संयुक्त टीम को सर्च ऑपरेशन के दौरान यह सफलता मिली है।

CRPF और DRG के जवानों ने मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराया
दरअसल, शुक्रवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि सुकमा और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली दस्ता भ्रमणशील है। इसके बाद CRPF और DRG के जवानों ने शनिवार की सुबह इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया। इस क्रम में जवानों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने अब तक 16 नक्सलियों को मार गिराया है।

मुठभेड़ स्थल और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं। वहीं, 2 जवानों को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है। इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है। वहीं, मुठभेड़ स्थल और आस-पास के इलाकों में सुरक्षाबल के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments