New Delhi : ह्यूमन ट्रैफिंकिंग मामले में देश में कई जगहों पर NIA (राष्ट्रीय जाचं एजेंसी) कि छापेमारी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार ये छापेमारी 6 राज्यों में 22 जगहों पर हो रही है। बताया जा रहा है कि एक संगठित गिरोह ने नौकरी दिलाने के बहाने भारतीय युवाओं को बहला-फुसलाकर तस्करी करके विदेश भेजा और वहां उन्हें साइबर धोखाधड़ी में लिप्त फर्जी कॉल सेंटरों में काम करने के लिये मजबूर किया है।
यहां बताते चलें कि पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई से 303 यात्रियों को लेकर निकारागुआ जाने वाली फ्लाइट को “मानव तस्करी” के संदेह में पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में वैट्री एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। जिसके बाद हिरासत में लिए गए यात्रियों से पूछताछ की गयी। रोमानियाई चार्टर कंपनी लीजेंड एयरलाइंस से संबंधित एयरबस ए340 ने संयुक्त अरब अमीरात से उड़ान भरी और तेल भरवाने के लिये पूर्वी फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे पर लैंड किया था। इस बारे में पेरिस के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि “मानव तस्करी” की एक गुमनाम सूचना के बाद अधिकारियों ने सख्त कदम उठाते हुए फ्लाइट को रोक दिया। खबर के मुताबिक फ्लाइट में कुछ यात्री “मानव तस्करी के शिकार” थे। भारत को विमान में सवार लोगों तक पहुंचने के लिये काउंसलर एक्सेस दिया गया था। अधिकारी जांच करने और यात्रियों की भलाई सुनिश्चित करने के लिये मौके पर पहुंचे थे।
बता दें कि मामले में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की तस्करी शामिल होने की आशंका के चलते, एनआईए ने स्थानीय पुलिस से मामले को अपने अधीन लिया। तड़के सुबह से ही एनआईए की अलग-अलग टीमों ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर यह अभियान चलाया। यह ऑपरेशन संगठित तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से चलाया गया था, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों को निशाना बनाया गया था।
Read More : CBI की चार्जशीट में खुलासा, प्रथम व द्वितीय JPSC परीक्षा में हुई भारी गड़बड़ी
Read More : कल अकेले ही CM की शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन, मंत्रिमंडल पर जिच कायम
Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी
Read More : बैलट पेपर से चुनाव हुए होते तो 75 सीटें जीतता INDIA…
Read More : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार