Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandभवनाथपुर विस : नगरउंटारी की सत्ता बोलेगी या खिलेगा कमल...!

भवनाथपुर विस : नगरउंटारी की सत्ता बोलेगी या खिलेगा कमल…!

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi : भवनाथपुर विधानसभा सीट को लेकर कोलाहल है! एक तरफ एंटी इनकम्बेंसी है तो दूसरी तरफ राजपरिवार की नाक का सवाल है! एक तरफ भवनाथपुर के विधायक भानुप्रताप शाही हैं तो दूसरी तरफ शाही अन्दाज में राजघराना परिवार के अनंत प्रताप देव और राजेन्द्र प्रताप देव। बीजेपी से भानुप्रताप शाही हैं। इंडिया गठबंधन के तहत इस सीट से कांग्रेस लड़ेगी या जेएमएम, इसे लेकर अभी तथ्य सामने नहीं आये हैं। लेकिन इतना तय है कि सीट किसी के खाते में जाय, हार और जीत की जंग राजपरिवार और भानुप्रताप शाही के बीच ही है। जेएमएम के खाते में अगर यह सीट आती है तो अनंत प्रताप देव उम्मीदवार होंगे और अगर कांग्रेस के खाते में यह सीट आती है तो उनके बड़े भाई राजेन्द्र प्रताप देव कैंडीडेट होंगे। इस सीट पर अब तक 6 बार राजपरिवार के लोगों ने जीत दर्ज की है, लेकिन भानुप्रताप शाही भी कई बार चुनाव जीते हैं और राज्य सरकार में मंत्री भी बने हैं। भानुप्रताप साही ने पहली बार इस क्षेत्र में बीजेपी के कमल को खिलाने का क्रेडिट जाता है। पहली बार भानुप्रताप ने इस सीट से 2005 में फॉरवर्ड ब्लॉक की टिकट पर चुनाव जीता था और वह अब तक इस सीट से चार बार विधायक चुने गये हैं।

आजादी के बाद से भवनाथपुर क्षेत्र में कांग्रेस का रहा प्रभाव

भवनाथपुर विधानसभा 1951 में अस्तित्व में आई। 1952 में राजेश्वरी सरोज दास ने कांग्रेस टिकट से जीत हासिल की। 1952 से लेकर 2009 तक इस सीट में सात बार कांग्रेस का कब्जा रहा। नगर उंटारी राजपरिवार के सदस्य भैया शंकर प्रताप देव ने 1962, 1967, 1972, 1980, राजेंद्र प्रताप देव ने 1985 और अनंत प्रताप देव ने 2009 में जीत हासिल की।

साल 2000 में रामचंद्र केसरी ने जीत हासिल की, मंत्री बने

साल 2000 के विधानसभा चुनाव में समता पार्टी के रामचंद्र केसरी ने जीत हासिल की। इसके तुरंत बाद अलग झारखंड राज्य गठन होने पर रामचंद्र केसरी को बाबूलाल मरांडी मरांडी सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला। वहीं 2005 में भानु प्रताप शाही फॉरवर्ड ब्लॉक टिकट पर लड़ कर जीते और पहली बार विधायक बने। 2009 में कांग्रेस प्रत्याशी अनंत प्रताव देव उर्फ छोटे राजा विधायक चुने गए। 2014 में कांग्रेस छोड़ कर अनंत प्रताप ने बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन निर्दलीय भानु प्रताप शाही ने 2661 मतों से उन्हें पराजित कर दिया। 2019 में भानु प्रताप शाही भाजपा में होकर चुनाव लड़े और बीजेपी को पहली बार इस सीट पर दिलाई। 1952 से लेकर 2009 तक भाजपा एक बार भी इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकती थी।

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी उम्मीदवार को बढ़त

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पलामू संसदीय सीट के भवनाथपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीडी राम ने करीब 55 हजार मतों के अंतर से बढ़त हासिल की।

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी उम्मीदवार को बढ़त
उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त मत
बीडी रामभाजपा153075
ममता भुइयांआरजेडी98964
विधानसभा चुनाव 2019 का परिणाम
उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त मत
भानु प्रताप शाहीभाजपा96881
सोगरा बीबीबसपा56914
विधानसभा चुनाव 2014 का परिणाम
उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त मत
भानु प्रताप शाहीनिर्दलीय58908
अनंत प्रताप देवभाजपा56247
विधानसभा चुनाव 2009 का परिणाम
उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त मत
अनंत प्रताप देवकांग्रेस54630
भानु प्रताप शाहीनिर्दलीय32542

 

साल 1951 से 2019 तक भवनाथपुर से निर्वाचित विधायक
वर्षउम्मीदवार का नामपार्टी
1952राजेश्वरी सरोज दासकांग्रेस
1957यदुनंदन तिवारीकांग्रेस
1962भैया शंकर प्रताप देवस्वतंत्र पार्टी
1967भैया शंकर प्रताप देवकांग्रेस
1969हेमेंद्र प्रताप देहातीसोशलिस्ट पार्टी
1972भैया शंकर प्रताप देवकांग्रेस
1977रामचंद्र केसरीजनता पार्टी
1980भैया शंकर प्रताप देवकांग्रेस
1985राजेंद्र प्रताप देवकांग्रेस
1990गिरिवर पांडेयजनता दल
1995गिरिवर पांडेयजनता दल
2000रामचंद्र केशरीसमता पार्टी
2005भानु प्रताप शाहीफॉरवर्ड ब्लॉक
2009अनंत प्रताप देवकांग्रेस
2014भानु प्रताप शाहीनिर्दलीय
2019भानु प्रताप शाहीभाजपा

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !

Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments