Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeJharkhandVoting शुरू होने से पहले CM हेमंत का BJP पर ‘शैडो कैंपेनिंग’...

Voting शुरू होने से पहले CM हेमंत का BJP पर ‘शैडो कैंपेनिंग’ का आरोप

Ranchi: झारखंड में प्रथम चरण की Voting शुरू होने से ठीक पहले अलसुबह CM हेमंत सोरेन ने अपने ऑफि‍सियल ‘एक्‍स’ हैंडल पर पोस्‍ट कर BJP पर ‘शैडो कैंपेनिंग’ करने का आरोप लगाया है। CM ने लिखा कि एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट आपके सामने रखना चाहता हूं। उन्‍होंने दावा किया भाजपा की ओर से ‘शैडो कैंपेन’ के माध्यम से मेरी और राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फेसबुक विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं।

30 दिनों में 72 लाख के विज्ञापन और पेड बूस्ट किये
हेमंत सोरेन ने दावा किया कि पिछले 30 दिनों में ‘झारखंड चौपाल’, ‘रांची चौपाल’ जैसे विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स से 72 लाख रुपये के विज्ञापन और पेड बूस्ट किये गये हैं। इन पेजों का कंटेंट देखें, तो आपको समझ में आयेगा कि इनका एकमात्र उद्देश्य मेरी और राज्य की छवि को धूमिल करना, धार्मिक उन्माद फैलाना और लोगों को आपस में लड़ाना है। CM हेमंत सोरेन ने यह भी लिखा कि चुनाव आयोग में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुयी।

मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए करोड़ों खर्च किये

हेमंत सोरेन ने दावा किया कि 95,000 से अधिक व्हाट्स ऐप ग्रुप बना कर राज्य और राज्यवासियों की छवि को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्‍होंने लिखा कि जहां BJP ने मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये, वहीं मैंने किसी भी प्रमोशन पर एक रुपया भी खर्च नहीं किया। आप किसी भी सोशल मीडिया की एड लाइब्रेरी में जाकर यह सत्यापित कर सकते हैं। गलत तरीके से जीतने से बेहतर है, अपने सिद्धांतों पर डटे रहना।

Read More :

Read More :

Read More :

Read More : 

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments