Chaibasa: जगन्नाथपुर विधानसभा से सोनाराम सिंकू पर कांग्रेस पार्टी ने एक फिर भरोसा जताया है. विरोधियों द्वारा कई तरह की अफवाह फैलाने के बाद भी सिंकू कांग्रेस आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने में कामयाब रहे। हालांकि झामुमो की कोशिश थी कि गठबंधन में इस सीट को अपने पाले में रखा जाए, पर वर्तमान विधायक सोनाराम सिंकू की क्षेत्र में पकड़ को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने दोबारा उन पर भरोसा जताया।
‘‘ कोड़ा दंपती ने पर्दे के पीछे से टिकट कटवाने का प्रयास किया ’’
कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने पर जगन्नाथपुर विधायक ने पार्टी के वरीय नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय नेतृत्व और क्षेत्र की जनता का अभार जताया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई कितना भी दम लगा ले, जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल चुका है. सिंकू ने आरोप लगाया कि कोड़ा दंपती ने पर्दे के पीछे से उनका टिकट कटवाने और इस सीट को झामुमो को दिलाने का पुरजोर प्रयास किया, पर भगवान ने उनके धैर्य रखने का फल उन्हें दिया.
‘‘ इस बार कोल्हान में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है ’’
सोनाराम सिंकू ने दावा किया कि देश के सबसे लोकप्रिय आदिवासी सीएम हेमंत सोरेन को पुनः सीएम बनाने में जगन्नाथपुर विधानसभा की जनता की मुख्य भूमिका होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार के चुनाव में कोल्हान में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. भाजपा के चार पूर्व मुख्यमंत्री मिल कर भी हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के सामने टिक नहीं पाएंगे.
Read More : JLKM ने जारी की और 25 प्रत्याशियों की लिस्ट