Wednesday, December 18, 2024
spot_img
HomeBusinessबाबूलाल का CM हेमंत से आग्रह, आलू के लिये ममता सरकार से...

बाबूलाल का CM हेमंत से आग्रह, आलू के लिये ममता सरकार से करें बात

Ranchi: झारखंड के पूर्व CM और प्रदेश BJP अध्‍यक्ष बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सारेन से पश्चिम बंगाल सरकार से बात कर आलू की आपूर्ति कराने का आग्रह किया है। दरअसल, तीन दिन पूर्व पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बंगाल से दूसरे राज्‍यों में आलू की आपूर्ति पर रोक लगा दी गयी है। दूसरे राज्‍यों में जा रहे आलू लदे ट्रकों को पश्चिम बंगाल पुलिस बार्डर पर ही रोक दे रही है। वहीं, UP के मैनपुरी, फर्रुखाबाद, आगरा समेत अन्‍य जिलों से बंगाल के रास्‍ते झारखंड में आलू की आपूर्ति की जाती है। इन ट्रकों को भी बंगाल बार्डर पर रोक दिया जा रहा है। एक दिन पूर्व ही धनबाद आ रहे आलू लदे ट्रक को पश्चिम बंगाल पुलिस ने रोक दिया था।

आमजनों के रसोई से गायब होता जा रहा है आलू

मरांडी ने अपने ऑफि‍सियल ‘एक्‍स’ हैंडल पर पोस्‍ट कर लिखा है कि पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा आलू का ट्रक झारखंड आने से रोकने के निर्णय ने रोजमर्रा की जिंदगी में महंगाई की चिंता बढ़ा दी है। बंगाल से आलू लेकर झारखंड आ रहे सैकड़ों ट्रकों को वापस लौटाया जा रहा है। सब्जी मंडियों में भी महज कुछ दिनों का ही स्टॉक बचा हुआ है। आवक कम होने के कारण आलू की कीमतें आसमान छूती जा रहीं हैं और आमजनों के रसोई से आलू गायब होता जा रहा है। उन्‍होंने आगे लिखा है CM हेमंत सोरेन तत्काल पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी से वार्ता कर इस समस्या का निदान करें और झारखंड में आलू की पर्याप्त अपूर्ति सुनिश्चित करें, ताकि राज्यवासियों को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके।

27 नवंबर को पश्चिम बंगाल सरकार ने लगायी थी रोक

दरअसल, पश्चिम बंगाल में भी आलू की कीमतों में वृद्धि हो रही है। बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण को लेकर ममता सरकार ने 27 नवंबर को आदेश जारी कर दूसरे राज्‍यों में आलू की आपूर्ति पर रोक लगा दी थी। ऐसे में आलू लदे सैकड़ों ट्रक बंगाल बार्डर पर खड़े हैं। वहीं, आलू खराब होने की आशंका को लेकर कुछ ट्रक अपने मूल स्‍थान पर लौटने भी लगे हैं।

Read More : JAC बोर्ड में मैट्रिक का EXAM फॉर्म आज से कर पाएंगे जमा… कैसे देखिये

Read More : रांची DC ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

Read More : CM हेमंत ने संभाला पदभार, 9 दिसंबर से विधानसभा का पहला सत्र

Read More : 30 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच रद्द रहेगा 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन

Read More : Cyclone Fengal मचाएगा तबाही, कई राज्यों में रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments