Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandJSSC CGL परीक्षा में धांधली मामले पर बाबूलाल का CM हेमंत पर...

JSSC CGL परीक्षा में धांधली मामले पर बाबूलाल का CM हेमंत पर गंभीर आरोप

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: प्रदेश BJP अध्‍यक्ष बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्‍होंने दावा किया है कि JSSC CGL परीक्षा में धांधली की साजिश के पीछे CM हेमंत सोरेन का हाथ साफ नजर आता है। उन्‍होंने अपने ऑफि‍सियल ‘एक्‍स’ हैंडल पर लिखा है, ‘‘पहले हेमंत सोरेन द्वारा सीआईडी जांच का झूठा आश्वासन दिया गया और फिर JSSC ने खुद को क्लीन चिट दे दी। अब छात्र आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के सख्त आदेश जारी कर सरकार ने युवाओं की आवाज दबाने की साजिश रच दी है। हेमंत सोरेन शायद भूल गये हैं कि झारखंड की भूमि आंदोलनों और संघर्षों की प्रतीक है। झारखंड का युवा दमनकारी नीतियों का करारा जवाब देना जानता है। हेमंत सोरेन जी, छात्रों की गिरफ्तारी का तुगलकी फरमान वापस लेकर CGL परीक्षा की सीबीआई जांच कराने का आदेश दें और छात्रों के गतिरोध को समाप्त करने की सकारात्मक पहल करें।’’

हजारीबाग SP ने छात्रों को रांची जाने से रोकने का दिया है निर्देश

दरअसल, बाबूलाल का यह बयान हजारीबाग SP कार्यालय की ओर से जिले के सभी थानेदारों को भेजे गये पत्र को लेकर सामने आया है। उक्‍त पत्र में कहा गया है कि JSSC CGL के परीक्षाफल को रद्द करने की मांग को लेकर हजारीबाग समेत समेत राज्‍य भर के कई इलाकों से 4000 से 5000 अभ्‍यर्थियों द्वारा रांची के नामुकम स्थित JSSC कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किये जाने की सूचना है। इस धरना प्रदर्शन में हजारीबाग से कई छात्र नेताओं के भी जुटने की संभावना है। इसके अलावा कोर्रा, बड़ा बाजार, लोहसिंहना एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जितने भी लॉज पड़ते हैं, वहां के छात्रों के भी प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना है।

हजारीबाग में प्रदर्शन मामले में 12 नामजद व 1000 अज्ञात पर केस

बीते दिनों हजारीबाग में हुए JSSC CGL के अभ्‍य‍र्थियों के प्रदर्शन को लेकर 12 नामजद एवं 500 से 1000 अज्ञात के खिलाफ जिले के मुफस्सिल थाना में केस भी दर्ज किया गया है। दूसरी ओर बोकारो आईजी द्वारा इन सभी छात्रों की अविलंब गिरफ्तारी और इन्‍हें रांची नहीं पहुंचने देने का भी आदेश निर्गत किया गया है। कोचिंत संस्‍थान के संचालकों को थाने बुलाकर बॉन्‍ड भराने भी कहा गया है कि उनके संस्‍थान के कोई भी छात्र प्रदर्शन में शामिल न हों। वहीं, सभी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बस स्‍टैंड एवं रेलवे स्‍टेशन पर पर्याप्‍त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर रांची जाने वाले छात्रों को रोकेंगे। इसके अलावा भी अन्‍य कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं, ताकि छात्रों को रांची जाने से रोका जा सके।

कल राजधानी रांची में JSSC कार्यालय का घेराव कर सकते हैं छात्र

JSSC-CGL परीक्षा में धांधली के आरोप को लेकर राज्‍य भर के छात्रों का राजधानी रांची में जुटान होने वाला है। वहीं, 16 दिसंबर को छात्रों द्वारा नामकुम स्थित JSSC कार्यालय का घेराव करने की योजना है। इसको लेकर रांची पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गये हैं। जेएसएससी कार्यालय और आसपास के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्‍दील कर दिया गया है। सुरक्षा व्‍यवस्‍था के मद्देनजर 2500 जवानों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है। वहीं, छात्रों को रोकने के लिये कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गयी है।

Read More : राजधानी में अपराधी बेलगाम, जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्‍या

Read More : झारखंड में मंईयां योजना हिट होने के बाद बिहार में तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

Read More : डीपीएस बोकारो के अनुराग गौतम बने UPSC IES टॉपर

Read More : शीत लहर की चपेट में झारखंड, कई जिलों में COLD WAVE का येलो अलर्ट

Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्‍लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments