Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandपरिवारवाद की नई परिभाषा गढ़ गये बाबूलाल मरांडी

परिवारवाद की नई परिभाषा गढ़ गये बाबूलाल मरांडी

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: तेरी साड़ी से मेरी साड़ी ज्यादा सफेद है… इस विज्ञापन को आपने कई बार टीवी और यूटृयूब पर देखा होगा। राजनीति के मैदान में भी कुछ ऐसा ही चल रहा है। राजनीति के धुरंधरों को हमेशा वही पार्टी अच्छी लगती है, जिसमें वह रहते हैं। पार्टी बदलते ही उनकी नजरों में उसे पार्टी की छवि एकाएक बदल जाती है, जिसमें वे आ जाते हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी पर इसबार परिवारवाद का आरोप लगा है। इन आरोपों को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की साफगोई भी काबिले तारीफ है। उन्होंने राजनैतिक दलों में परिवारवाद और वंशवाद की नई परिभाषा गढ़ दी है। उन्होंने साफ कहा है कि बीजेपी ने टिकटों का जो बंटवारा किया है और उसके तहत कई लोगों के बेटे, बहू और भाई को टिकट दिया है, वह परिवारवाद की श्रेणी में नहीं आता है।

कांग्रेस व जेएमएम में परिवारवाद है, बीजेपी में बिल्कुल नहीं

बाबूलाल ने कहा है कि कांग्रेस और जेएमएम में परिवारवाद है, जबकि बीजेपी में बिल्कुल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जेएमएम राज्य की परिवारवादी पार्टी है। पहले शिबू सोरेन थे, तो अब हेमंत सोरेन हैं और उनके बाद उनकी पत्नी के हाथों में ही पार्टी की कमान होगी। इसी तरह आगे के जेएमएम में हेमंत सोरेन के बच्चे पार्टी की कमान संभालेंगे। मतलब साफ है कि बाबूलाल मरांडी यह कहना चाहते हैं कि बीजेपी ने अपने लोगों को टिकट देकर कोई भी गुनाह नहीं किया है। बता दें कि बीजेपी ने पूर्णिमा दास साहू जो रघुवर दास की पुत्रवधु हैं, मीरा मुंडा जो अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं और शत्रुघ्न महतो जो ढुल्लू महतो के भाई हैं, को टिकट दिया है, जिसके बाद से पार्टी पर लगातार परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं।

कौन जा रहा और कौन आ रहा, कोई फर्क नहीं पड़ता

बाबूलाल ने यह भी कहा है कि चुनाव के दौरान पार्टी बदलना एक सामान्य प्रक्रिया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन जा रहा है और कौन आ रहा है? लुईस मरांडी के पार्टी छोड़ने के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने तो यहां तक कह दिया कि जो बीजेपी छोड़ कर गये हैं, वह दिवाली का तोहफा हैं। दिवाली में साफ-सफाई होनी चाहिये। पार्टी काे एक्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ी, कूड़े-कचरे स्वयं बाहर चले गये।

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !

Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments