Ranchi: झारखंड में बीजेपी विधायक दल के नेता को लेकर चल रहे संशय पर विराम लग गया है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को केंद्र नेतृत्व की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों के साथ घंटों चली रायशुमारी के बाद बीजेपी विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लग गयी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। घंटों चली बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई।
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने दो पर्यवेक्षकों को भेजा था रांची
बता दें कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से झारखण्ड में बीजेपी विधायक दल के नेता के चयन के लिए दो वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. के लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी दी गई थी। दोनों शीर्ष नेताओ ने रांची पहुंचने के बाद प्रदेश कार्यालय में विधायको के साथ बैठक की और फिर बाबूलाल मरांडी के नाम पर मुहर लग गयी।
विधानसभा में पार्टी की रणनीति को आगे बढ़ाने में होगी सहूलियत
गौरतलब है कि झारखंड में बीजेपी विधायक दल के नेता का चयन संगठन के लिए अहम फैसला है। क्योंकि यह नेता विधानसभा में पार्टी की रणनीति को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इसी के साथ सदन में नेता प्रतिपक्ष को लेकर संशय पर विराम लग गया है। जल्द ही विधानसभा अध्यक्ष को बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा और सहमती मिलने के बाद बाबूलाल मरांडी औपचारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष के पद को सुशोभित करेंगे।