Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeHealthबाबूलाल ने झारखंड में आयुष्‍मान कार्डधारकों से जबरन वसूली का लगाया आरोप

बाबूलाल ने झारखंड में आयुष्‍मान कार्डधारकों से जबरन वसूली का लगाया आरोप

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्‍य में आयुष्‍मान योजना के कार्डधारकों से जबरन वसूली का आरोप लगाया है। उन्‍होंने सुपर स्‍पेशियलिटी अस्‍पतालों में इस तरह के गोरखधंधे चलने का दावा किया है। साथ ही साथ इन सब में सीएम और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पर मि‍लीभगत का आरोप भी लगाया है। मरांडी ने अपने ऑफि‍सियल एक्‍स हैंडल पर लिखा है, “झारखंड में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान योजना कार्ड धारकों को गलत जानकारी देकर भ्रमित किया जा रहा है और जबरन राशि की वसूली की जा रही है। गरीब, दलित, आदिवासियों को लूटने का यह गोरखधंधा मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है।”

“जबरन वसूली की राशि को वापस कराएं सीएम”

बाबूलाल मरांडी यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने दावा किया कि नल-जल योजना से लेकर पीएम आवास और आयुष्मान भारत योजना तक में जनहित को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि दुर्भावना की राजनीति छोड़ कर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से की गई जबरन वसूली की राशि को वापस कराएं। उन्‍होंने आने वाले समय में जनता से सीधे संवाद कर इस मुद्दे को और प्रभावी तरीके से उठाने की बात भी कही। उन्‍होंने आम जनता से अपील की है कि राज्य में यदि किसी भी व्यक्ति के साथ निजी अस्पतालों द्वारा धोखाधड़ी हुई है, तो वे उनसे संपर्क करें। वे जबरन ली गई फीस वापस कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments