Jharkhand: गोड्डा-देवघर पथ पर चौपा मोड़ से 50 मीटर पहले एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। देवघर के डीपसर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, देवसंघ की बीएड सेकंड ईयर की छात्राओं से भरे ऑटो को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बीएड छात्रा किरण मुर्मू (27 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वह गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के जोजो सिमरा गांव की रहने वाली थी।
हादसे में ऑटो में सवार पांच अन्य छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो से टकरा गया। इस दर्दनाक घटना से कॉलेज में शोक की लहर है। छात्राओं के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।