Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह झारखंड में आयुष्मान भारत योजना घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओम प्रकाश, टीपीए (थर्ड पार्टी असेंसमेंट) सहित अन्य लोगों के 21 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
ईडी की यह छापेमारी झारखंड की राजधानी रांची के अशोक नगर, पीपी कंपाउंड, एदलहातू, बरियातू, लालपुर और चिरौंदी समेत कुल 17 ठिकानों पर की जा रही है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में दो, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में एक-एक ठिकाने पर भी छापा मारा जा रहा है।
सीएजी रिपोर्ट में हुआ था घोटाले का खुलासा
दरअसल, आयुष्मान भारत योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट संसद में पेश की गई थी। इस रिपोर्ट में झारखंड में इस योजना के तहत बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों का खुलासा हुआ था। रिपोर्ट में मृत व्यक्तियों के इलाज दिखाने सहित कई अनियमितताओं की बात सामने आई थी।
सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने मामले में ECIR दर्ज कर जांच शुरू की थी। ईडी ने झारखंड स्वास्थ्य विभाग और झारखंड स्टेट हेल्थ सोसाइटी से इस योजना में हुई गड़बड़ियों के बारे में जानकारी मांगी थी। जवाब में, विभाग ने कुछ अस्पतालों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जानकारी ईडी को सौंपी थी, जिसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई की।
साल 2025 में ईडी की पहली बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि यह साल 2025 में ईडी की पहली छापेमारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसी ने कई अहम दस्तावेजों को जब्त किया है और संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है। इस छापेमारी से झारखंड की राजनीति में हलचल मच गई है।
मामले से जुड़े और अपडेट के लिए बने रहें।