KhabarMantraLive: झारखंड एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) जल्द ही इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास दोस्त और कुख्यात अपराधी सुनील मीणा को भारत लाने की तैयारी में है। सुनील मीणा फिलहाल अजरबैजान की पुलिस की गिरफ्त में है। हालांकि, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक अजरबैजान ने तिथि निर्धारित नहीं की है। जैसे ही वहां से तिथि का पत्र झारखंड पुलिस को मिलेगा, एटीएस की टीम उसे लाने के लिए अजरबैजान रवाना होगी।
अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई के बीच कड़ी था सुनील मीणा
कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू (अब मृत) और लॉरेंस बिश्नोई के बीच संपर्क का काम सुनील मीणा ही करता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुनील पिछले दो साल से मलेशिया में रहकर लॉरेंस के इशारे पर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के साथ काम कर रहा था। अमन और लॉरेंस के बीच का अहम कनेक्शन बनने के चलते ही वह झारखंड पुलिस के निशाने पर आया।
कौन है कुख्यात अपराधी सुनील मीणा?
सुनील मीणा, राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के जीडीए पुरानी मंडी घड़ासान का रहने वाला है। वह लॉरेंस बिश्नोई का बचपन का दोस्त है। दोनों ने अपराध की दुनिया में एक साथ कदम रखा था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सुनील ने मलेशिया में बैठकर लॉरेंस के इशारे पर भारत में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिलवाया।
जल्द झारखंड पहुंचेगा सुनील मीणा
अजरबैजान ने पहले ही भारत को सुनील मीणा को सौंपने की मंजूरी दे दी थी। अब सिर्फ प्रत्यर्पण की तिथि का इंतजार है। झारखंड एटीएस पूरी तरह तैयार है। तिथि निर्धारित होते ही टीम अजरबैजान जाकर कुख्यात अपराधी को लेकर झारखंड लौटेगी। सुनील मीणा के पकड़े जाने से अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।