Ranchi: सोशल मीडिया पेज ‘Ranchi Chaupal’ पर सोशल मीडिया के जरिये समाज में गलत संदेश प्रसारित करने, धार्मिक उन्माद फैलाने और CM हेमंत सोरेन की छवि को धूमिल करने वाले का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर हेमलाल कुमार मेहता ने गोंदा थाना और धर्मेंद्र कुमार सिंह ने रातू थाना में आदेवन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है।
CM हेमंत और JMM नेताओं की छवि खराब करने का आरोप
दोनों शिकायतकर्ताओं द्वारा दोनों थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि ‘Ranchi Chaupal’ विशेष रूप से झारखंड के समाज, हेमंत सोरेन, JMM और JMM के उम्मीदवारों के खिलाफ सामाजिक रूप से अन्याय पूर्ण और विशिष्ट धूर्वीकरण अभियान चला रहा है। इन अभियानों का उद्देश्य धूर्वीकरण और अशांति फैलाकर झारखंड के मतदाताओं को गुमराह करना, JMM एवं JMM के नेताओं की छवि धूमिल करना और चुनावी प्रक्रिया को अनुचित रूप से प्रभावित करना है। दोनों आवेदनों पर पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।