Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandअमित शाह ने निमियाघाट थानेदार को राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा

अमित शाह ने निमियाघाट थानेदार को राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Giridih : केंद्रीय गृह मंत्रालय के जरिये साल 2024 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनित गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाने को राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया। शुकवार को भुवनेश्वर के कन्वेंशन सेंटर लोक सेवा भवन में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निमियाघाट थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

गौरतल​ब है कि गृह मंत्रालय की टीम प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न राज्यों में थाना का निरीक्षण करती है। उसमें से उत्कृष्ठ थानों का चयन करती है। निरीक्षण के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है। पुलिस के एक आला अधिकारी के अनुसार इस दौरान आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार, साफ सफाई, अतिरिक्त सुविधाओं में जैसे थाना में पेंट्री की सुविधा, पुलिस कर्मियों को फिट रहने के लिए थाना में उपलब्ध सुविधा, विकलांग लोगों के लिए रैंप की सुविधा, थाना में शिकायत पर कृत कार्रवाई आदि देखी जाती है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो निमियाघाट थाने को बेहतर कामकाज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर देश के उन टॉप तीन थानों की श्रेणी में गृह मंत्रालय ने शामिल किया था। चयन के लिए कई केरेटेरिया को पार करना पड़ता है। इनमें थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर लगाम लगाना और जनता से बेहतर संबध बनाए रखना भी शामिल है। हालांकि,चयन प्रक्रिया में 10 और प्वॉइंट शामिल हैं। फिलहाल तीन प्वाइंट प्राथमिकता में शामिल है।

सफाई प्रक्रिया को लेकर तत्कालीन गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद और तत्कालीन थानेदार राणा जंग बहादुर सिंह ने कड़ी मेहनत की थी। जनता से बेहतर संबध को लेकर दीपक शर्मा और सुमित प्रसाद खुद प्रयासरत थे। दीपक शर्मा के निर्देश पर अवैध कारोबार कोयला, पशु तस्करी के साथ बालू और पत्थरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई थी।

वर्तमान एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाघाट थाना ने कई और चीजों पर फोकस किया, जिसमें सफलता मिलने के बाद डीजीपी के निर्देश पर निमियाघाट थाना को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए अनुशंसित किया गया था। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गिरिडीह के निमियाघाट थाना का चयन राष्ट्रीय अवार्ड के लिए किया।

Read More : हेमंत 4.0 सरकार : झारखंड के 14वें CM बने हेमंत सोरेन

Read More : CM हेमंत ने संभाला पदभार, 9 दिसंबर से विधानसभा का पहला सत्र

Read More : चक्रवातीय तूफान फेंगल का JHARKHAND पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिये

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments