Ranchi: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में आदिवासी छात्र संघ ने वीर बुधू भगत की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी छात्र संघ के ईकाई अध्यक्ष विवेक तिर्की के नेतृत्व में किया गया। वीर बुधू भगत, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लरका आंदोलन का नेतृत्व किया था, उनके योगदान को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Read More : पलामू में राजहरा नॉर्थ कोयला खदान शुरू, हर साल 102.276 करोड़ का राजस्व लाभ
सभी प्रवेशद्वारों का नाम जनजातीय शहीदों के नाम पर रखा जाएगा: कुलपति
कार्यक्रम में वक्ताओं ने वीर बुधू भगत के संघर्षों और बलिदान पर प्रकाश डाला, जिसमें उन्होंने आदिवासी समाज के जल, जंगल और जमीन के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष किया। DSPMU के कुलपति तपन कुमार शांडिल्य ने भी इस अवसर पर कहा कि वीर बुधू भगत केवल एक क्रांतिकारी नहीं थे, बल्कि आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि विश्वविद्यालय के सभी प्रवेशद्वारों का नाम जल्द ही जनजातीय शहीदों के नाम पर रखा जाएगा।
Read More :झारखंड में खुलेंगे 44 एकलव्य मॉडल स्कूल, बाबूलाल ने PM मोदी का आभार जताया
आदिवासी छात्र संघ के सदस्य रहे मौजूद
विवेक तिर्की ने कार्यक्रम के समापन पर सभी से वीर बुधू भगत के दिखाए मार्ग पर चलने और समाज में एकता एवं समानता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आदिवासी छात्र संघ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनोज उरांव, उपाध्यक्ष दिपा कच्छप, सचीव अमित टोप्पो, उपकोषाध्यक्ष पायल बाण्डो, और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे।
Read More : BPSC Re-Exam को लेकर खान सर के साथ पटना की सड़क पर उतरे हजारों अभ्यर्थी