Pakur : AJSU पार्टी के प्रत्याशी अजहर इस्लाम पर अज्ञात अपराधियों द्वारा हमला किये जाने कि खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज के बड़हरवा से जनसंपर्क कर वापस पाकुड़ लौटने के दौरान उनकी गाड़ी पर बम फेंक दिया गया। घटना कोल्टापोखर से पहले विजयपुर पुल के पास शनिवार देर शाम का है। गनीमत रही कि बम की तीव्रता कम थी और कार की खिड़की के कांच ही टूटे। इस घटना में अजहर इस्लाम और गाड़ी में अंदर बैठे लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, कुछ सेकेंड के अंतराल में उनकी गाड़ी पर दो बार बम फेंके गए। जिस गाड़ी पर बम फेंका गया, उसमें अजहर इस्लाम के अलावा उनके सुरक्षाकर्मी और चालक अंदर मौजूद थे। वहीं, बाकी गाड़ियां पीछे थीं। घटना के बाद AJSU प्रत्याशी ने चालक को गाड़ी तेजी से भगाने को कहा और फिर गाड़ी सीधे कोल्टापोखर भाजपा कार्यालय जाकर रुकी। तब जाकर अजहर इस्लाम ने राहत की सांस ली। जिसके बाद उन्होंने पाकुड़ SP को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। मामले में पाकुड़ SP प्रभात कुमार, एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के अलावा बड़हरवा व कोल्टापोखर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी।
वहीं इस मामले में पाकुड़ SP ने कहा है कि आजसू पार्टी के प्रत्याशी द्वारा उन पर हमले की शिकायत की गई थी। हमले में इस्तेमाल किया गया बम कम तीव्रता वाला था और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, अपने ऊपर हुए इस हमले पर अजहर इस्लाम ने कहा कि विपक्षी अपनी हार के डर से बौखला गए हैं। इसलिए, इस तरह की कायराना हरकत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान यह दूसरी बार है, जब उन पर हमला हुआ है।