Wednesday, December 18, 2024
spot_img
HomeJharkhandकृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दुग्ध उत्पादक किसानों को दिया बड़ा...

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दुग्ध उत्पादक किसानों को दिया बड़ा तोहफा

Ranchi: नवनियुक्त कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को अपने कार्यालय पहुंच कर पदभार संभाला। उन्‍होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चालू वित्तीय वर्ष में चलायी जा रही विभाग की सभी कल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। उन्‍होंने सभी विभागीय पदाधिकारी को पूरी तरह समर्पित होकर सामंजस्य के साथ कार्य करने का निर्देश भी दिया।

दुग्ध उत्पादकों को अब 3 की जगह 5 रुपये प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि

पदभार संभालने के साथ ही मंत्री शिल्‍पी नेहा तिर्की झारखंड मिल्क फेडरेशन मेधा से संबंधित दुग्ध उत्पादक किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्‍होंने दुग्‍ध उत्‍पादकों को वित्तीय वर्ष 2024-24 में 3 रुपये के बजाय 5 रुपये प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि देने संबंधित संचिका पर अपनी सहमति दे दी। बता दें कि इस संदर्भ में कैबिनेट की बैठक में सहमति प्राप्त हो गयी थी।

अधिकारियों को निर्देश– कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें

मंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री ने विभागीय सचिव एवं अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक की। उन्‍होंने कहा कि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्‍त नहीं बरतें। उन्‍होंने सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभागीय कार्यकलापों के मामले में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।

Read More : छठी विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन 80 विधायकों ने ली शपथ

Read More : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, सुबह से कई जिलों में हो रही बारिश

Read More :  पूर्व मंत्री आलमगीर आलम समेत 12 आरोपियों के खिलाफ Charge Frame

Read More :  हेमंत सरकार के समक्ष 4 महीने में बजट की 55% राशि खर्च करने की चुनौती

Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्‍लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments