Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandराज्य के पहले 'आदर्श ग्राम' को पुनः जागृत करने की दिशा में...

राज्य के पहले ‘आदर्श ग्राम’ को पुनः जागृत करने की दिशा में प्रशासनिक प्रयास तेज

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Gumla : झारखंड के गुमला प्रखंड का झरगांव, जिसे 2010-11 के दौरान राज्य के पहले ‘आदर्श ग्राम’ के रूप में विकसित किया गया था, को पुनः जागृत करने की दिशा में प्रशासनिक प्रयास तेज हो गए हैं। झरगांव में समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों, बैंक, और सामुदायिक सहभागिता का समावेश कर एक नया विकास मॉडल तैयार किया गया था। इस दौरान सोलर लाइट, पीसी पथ, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, मॉडल प्राथमिक विद्यालय और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण जैसी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया गया था।

इसी क्रम में आज गुमला उपायुक्त ने झरगांव का दौरा किया और महिला समूह के साथ बैठक कर आजीविका वृद्धि के लिए नई पहल पर विचार-विमर्श किया। जहां ग्रामीणों की आर्थिक सशक्तिकरण के लिए वृक्षारोपण, मशरूम की खेती, फिश फीड जैसे रोजगार के नए अवसर तलाशने और उन पर काम करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही ग्राम प्रधान मिंजवा उरांव ने उपायुक्त के साथ बैठक में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से पुनः अच्छादित करने पर सहमति जताई।

बैठक के दौरान महिला मंडल द्वारा पुराने लैंपस भवन को उनकी गतिविधियों के संचालन के लिए उपयोग करने का प्रस्ताव उपायुक्त के सामने रखा गया। उपायुक्त ने ग्रामीणों को नए रोजगारपरक गतिविधियों को अपनाने और आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने दो मिर्गी बीमारी से ग्रस्त मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित CHO को उनकी चिकित्सा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। वहीं ग्रामीणों ने उपायुक्त से शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की मांग की, जिसे प्राथमिकता में रखने का आश्वासन दिया गया।

भ्रमण के दौरान महिला मंडल ने उपायुक्त से मशरूम की खेती में मार्केटिंग की समस्या और बीज की अनुपलब्धता के विषय में जानकारी दी। इस पर उपायुक्त ने जेएसएलपीएस को बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने सामुदायिक थ्रेसर, कृत्रिम गर्भाधान केंद्र, आम बगवानी, अर्जुन के पौधे, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पुराने लैंपस भवन, और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे।

सरकार द्वारा कि जा रही इस पहल से न केवल झरगांव के ग्रामीणों की आजीविका में सुधार होगा, बल्कि पूरे झारखंड के लिए यह एक प्रेरणादायक मॉडल प्रस्तुत करेगा।

Read More : ‘मंईयां सम्मान’ पर बोले CM हेमंत- जो कहा, उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया

Read More : Hazaribagh SDO की पत्नी की इलाज के दौरान मौत

Read More : पूर्व PM MANMOHAN SINGH के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी सरकार

Read More : स्टूडेंटस को मिलेगा PM मोदी से Direct बात करने का मौका

Read More : ऑटो और ई-रिक्शा के पुराने परमिट होंगे रद्द

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments