Hazaribagh : हजारीबाग चतरा मार्ग के कटकमसांडी से लखनऊ छलटा मोड़ के पास शनिवार को अनियंत्रित वाहन के पलटने से 12 छात्र जख्मी हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग शहर के मटवारी स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले 28 छात्र मटवारी से तमासिन जलप्रपात पिकनिक के लिए जा रहे थे। लखनऊ छलटा के पास तीखा घुमावदार मोड़ होने के कारण ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और गाड़ी सीधे सड़क के नीचे चली गई।
वाहन सवार रवि रंजन ठाकुर वहां से कूद गये कूदने के क्रम में उसका सर पत्थर से जा टकराया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि 11 छात्रों को भी चोटें आई हैं। इस दुर्घटना में घायल संतोष कुमार, सत्यम कुमार और प्रीति कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की ड्राइवर तेज गति से वाहन चला रहा था, इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और यह हादसा हो गया।
वहीं मामले में ड्राइवर सुनील का कहना है कि एक-एक सीट पर 5 से 6 छात्र जबरदस्ती बैठ गये थे उसने काफी मना किया लेकिन वह नहीं माने और मजबूरी में उसे गाड़ी चलानी पड़ी जब तेज घुमावदार मोड़ आया तो गाड़ी का स्टेरिंग घूम नहीं पाया और गाड़ी सड़क से 10 फीट नीचे चली गई।
Read More : झारखंड BJP की समीक्षा बैठक कल, हार के कारणों पर होगा मंथन
Read More : CM हेमंत ने संभाला पदभार, 9 दिसंबर से विधानसभा का पहला सत्र
Read More : भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का RIMS में निधन
Read More : 30 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच रद्द रहेगा 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन
Read More : चक्रवातीय तूफान फेंगल का JHARKHAND पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिये