Chatra : ACB की टीम ने बुधवार को चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित इचाक पंचायत की सचिव खुशबू लता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने यह कार्रवाई सोनिया देवी की शिकायत पर की, जिन्होंने पंचायत सचिव पर अबुआ आवास योजना में कमीशन की मांग का आरोप लगाया था।
सोनिया देवी के अनुसार, खुशबू लता ने उनके घर आकर अबुआ आवास योजना के तहत मिले 30,000 रुपये में से 5,000 रुपये की मांग की थी। साथ ही, सचिव ने आगे भी योजना के तहत मिलने वाले पैसों में से कमीशन देने का दबाव बनाया था। खुशबू लता ने यह धमकी भी दी कि अगर उन्हें यह पैसा नहीं मिला, तो आवास योजना के तहत मिले धन को वापस करवा देंगी।
सोनिया देवी ने इसकी शिकायत एसीबी में की, जिसके बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया। जांच में 5,000 रुपये की रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद एसीबी ने सचिव खुशबू लता को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।एसीबी की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पंचायत सचिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा चुकी है, और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर
Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया
Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!
Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !
Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या