Ranchi : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची वरुण रंजन के निदेशानुसार आज यानि 18 अक्टूबर 2024 को विधानसभा आम निर्वाचन में आवश्यक सेवा में लगे अब्सेंटी वोटर्स को पोस्टल बैलट द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वरीय पदाधिकारी डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस कोषांग मनीषा तिर्की, नोडल पदाधिकारी संजय कुमार ने डाक मतपत्र संबंधित सभी बारिकियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होेंने बताया कि आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए चुनावी कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) एवं डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराये गये ऐसे कर्मचारियों की सूची के आधार पर जिनकी वोटिंग के दिन ड्यूटी रहेगी और वे उस दिन वोट देने से वंचित रह सकते हैं, उन्हें रिटर्निंग अधिकारी द्वारा फॉर्म 12 डी जारी किया जाएगा और उन्हें ईडीसी-बैलेट पेपर के जरिये वोटिंग की सुविधा फैसिलिटेशन सेंटर पर दी जाएगी।
पोस्टल बैलेट से कब कर सकते हैं मतदान
चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दिवस के 6 दिन पूर्व से निर्धारित मतदान दिवस के 3 दिन पूर्व तक आवश्यक सेवा में लगे मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण वोट दे सकते हैं। उक्त 3 दिनों के दौरान पोस्टल बैलेट केन्द्र सुबह 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक कार्यरत रहेंगे।आपको बतायें कि बिजली, पानी, रोडवेज, रेलवे, डेयरी, फायर फाइटर, चिकित्सा, मीडिया, डाक, कारा सहित कुल 16 श्रेणी के कर्मचारियों को अब्सेंटी वोटर्स में शामिल किया गया है।
पहला फेज- 5 विधानसभा क्षेत्र- 58 तमाड़, 63 रांची, 64 हटिया, 65 कांके, 66 मांडर – 08 से 10 नवम्बर 2024
दूसरा फेज- 02 विधानसभा क्षेत्र- 61 सिल्ली, 62 खिजरी- 14 से 16 नवम्बर 2024
समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित इस बैठक में वरीय पदाधिकारी डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस कोषांग, मनीषा तिर्की, नोडल पदाधिकारी संजय कुमार एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी रांची, राजेश कुमार साहू एवं आवश्यक सेवाओं से जुडे़ संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर
Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया
Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!
Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !
Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या