Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandपानी बांटने वाले युवक ने युवती का किया अपहरण, पांच महीने तक...

पानी बांटने वाले युवक ने युवती का किया अपहरण, पांच महीने तक करता रहा…

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Ramgarh : रामगढ़ शहर के सौदागर मोहल्ला में टेंपो से पानी बांटने वाले एक युवक ने एक युवती का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद पांच महीने तक उसने उस युवती का शारीरिक शोषण भी किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता कुमारी (नाम बदला हुआ) अपहरणकर्ता के चंगुल से भागने में कामियाब हो गयी और 26 नवंबर को रामगढ़ पहुंची। जैसे ही रामगढ़ पुलिस को इस वारदात की सूचना मिली पुलिस ने आरोपी सत्यम कुमार उर्फ शुभम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद गुरुवार को सत्यम कुमार को जेल भेज दिया गया है।

इस मामले में पीड़िता के बयान पर रामगढ़ थाने में केस दर्ज किया गया है। उसपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मई महीने में उसके मोबाइल पर एक रॉन्ग नंबर से कॉल आया, जिससे बातचीत शुरू हो गई। बाद में सत्यम और पीड़िता के बीच दोस्ती बढ़ गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सत्यम उर्फ शुभम कुजू ओपी क्षेत्र के सीएन कॉलेज, सांडी के पास का रहने वाला है। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी तो वह लोग वीडियो कॉल पर भी बात करने लगे। बाद में वे लोग घूमने भी जाया करते थे। इस दौरान शुभम ने पीड़िता की कुछ तस्वीरें भी अपने मोबाइल में ली थी। पीड़िता को जब पता चला कि शुभम शादी शुदा है तो उसने उससे बातचीत बंद कर दी। लेकिन शुभम नहीं माना उसने पीड़िता को उसकी फोटो वायरल करने की धमकी दी, तो इस डर से उन दोनों के बीच बातचीत फिर शुरू हुई।

25 जून को पीड़िता जब घर से निकली तो शुभम ने उसे हजारीबाग चलने के लिए कहा। जैसे ही वह कार में बैठी उसे उसने कोल्ड ड्रिंक पिलाया जिसे पिने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई। जब उसकी आंख खुली तो उसने खुद को ट्रेन में पाया। उसके पास ना तो मोबाइल था, ना ही कोई और सामान। शुभम उसे पटना के होटल में ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। उसने उसे कई दिनों तक वहां कैद रखा। इसके बाद शुभम उसे आरा ले गया। वहां भी उसे कैद करके ही रखा गया। आरा से फिर उसे पटना लेकर आया और वहां से फिर वह दिल्ली लेकर चला गया। दिल्ली में उसने अपने दोस्त के घर में चार दिनों तक रखा। उसके बाद वह उसे हजारीबाग ले आया और सिंदूर चौक पर किराए के कमरे में उसे बंद करके रखा। पीड़िता ने बताया कि नशे में धुत होकर शुभम उसके साथ मारपीट भी करता था । साथ ही उसका लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। 26 नवंबर को सुबह जैसे ही पीड़िता को मौका मिला वह वहां से भाग निकली। वह हजारीबाग बस स्टैंड पहुंची और वहीं से अपने घर वालों को फोन किया। रामगढ़ पहुंचते ही उसने पहले खुद को संभाला और फिर 27 नवंबर को थाने पहुंची जहां उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Read More : CBI की चार्जशीट में खुलासा, प्रथम व द्वितीय JPSC परीक्षा में हुई भारी गड़बड़ी

Read More : चक्रवातीय तूफान फेंगल का JHARKHAND पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिये

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : बैलट पेपर से चुनाव हुए होते तो 75 सीटें जीतता INDIA…

Read More : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments