New Delhi : दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर के झारखंड पवेलियन में लगी एक स्टॉल पर जमशेदपुर के एक युवा ने झारखंड और राजस्थान में फ्यूजन का तड़का लगा कर एक स्टार्टअप शुरू किया है। इस फ्यूजन में इस युवा ने झारखंड के पारम्परिक आभूषणों को नए अंदाज में ट्रेंडी बना दिया है नए जामने के ये आभूषण मेले में लोगो को खूब आकर्षित कर रहे है। सिल्क की साडी पर कलाकारी को देखने के बाद दोस्तों ने उन्हें ऐसे आभूषण बनाने के लिए प्रेरित किया। ख़ास बात यह है की वह पोषक के रंग से मेल खाते हुए रंग व् जूलरी आन आर्डर डिमांड भी बना रहे है।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन में जमशेदपुर के धीरज जैन राजस्थान की कला को झारखंड की ज्वेलरी पर उकेर रहे हैं। उन्होंने दोनों राज्यों की कला का फ्यूजन कर दिया है। वर्तमान में मानवाधिकार में स्नाकोत्तर की पढाई कर रहे धीरज जैन ने 2016 में यह स्टार्टअप शुरू किया था। छोटे स्तर पर शुरुआत करने के बाद अब उन्हें बड़े ऑर्डर अन्य शहरों से मिलने लगे है। धीरज बताते है की डिजाइनिंग से ले कर ज्वेलरी को जोड़ने का काम वो खुद करते है। सीप पर पेंटिंग मोती स्टोन का प्रयोग करते हुए वह एक पीस चार घंटे में बनाते है। कुछ कामों में उनकी मां सहयोग करती है। इस छोटे स्टार्टअप की शुरुआत अब बिज़नेस का रूप लेने लगा है। वह बताते है की डिजाइनिंग में रूचि थी। इस लिए एक बार सिल्क की साडी में कुछ स्टोन के साथ डिजाइनिंग की वह साडी काफी आकर्षक बनी उसके बाद दोस्तों के कहने पर ज्वेलरी की डिजाइनिंग शुरू की वह ज्वेलरी पर राजस्थान की कला की पेंटिंग करते हैं। अपनी कला के जरिये वह कण के बुंदे, गले का हार, अंगूठी, ब्रेसलेट तैयार करते है।