Koderma : कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के डोईयाडीह में रविवार की सुबह कुटी काटने वाले मशीन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गयी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को परिजन इलाज के लिए कोडरमा के सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त डोईयाडीह इलाके के रहने वाले 42 साल के अनिल साव के रूप में की गयी।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अनिल अपने घर के समीप कुटी मशीन से पुआल की कटिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर स्लिप हो जाने पर वह मशीन की चपेट में आ गये और उनका एक हाथ मशीन में फंसकर कट गया। इसके बाद लोगों ने जल्दबाजे में मशीन को बंद किया और बेतरह जख्मी अनिल को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे। जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Read More : ‘मंईयां सम्मान’ पर बोले CM हेमंत- जो कहा, उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया
Read More : Hazaribagh SDO की पत्नी की इलाज के दौरान मौत
Read More : पूर्व PM MANMOHAN SINGH के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी सरकार
Read More : स्टूडेंटस को मिलेगा PM मोदी से Direct बात करने का मौका
Read More : ऑटो और ई-रिक्शा के पुराने परमिट होंगे रद्द