Ranchi : रांची के सुखदेव नगर सब्जी मंडी में बुधवार सुबह एक भयानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय कई लोग सब्जी खरीदने के लिए मंडी में मौजूद थे। आग सबसे पहले सब्जी बॉक्स और कैरेट में लगी, और कुछ ही देर में पुरे बाजार में फ़ैल गयी । आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि आसपास के लोगों के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशामक दल ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, आग की तीव्रता के कारण उसे बुझाने में काफी समय लगा। अग्निशामक टीम ने मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक सब्जी कारोबारियों को लाखों का नुकसान हो चुका था।
स्थानीय सब्जी कारोबारियों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और कई ने आशंका जताई है कि आग नशेड़ियों के कारण लगी हो। शाम होते ही इस क्षेत्र में नशेड़ियों की भीड़ लग जाती है, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल पैदा होता है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या किसी प्रकार की लापरवाही या फिर जानबूझकर आग लगाई गई थी।
Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर
Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया
Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!
Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !
Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या