Dumka : दुमका जिले में शुक्रवार को एनएच 114 A पर एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजीपुर गांव के पास का है। घटना कि जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी। इस क्रम में सामने से आ रही बाइक से कार कि सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे महिला के पति को स्थानीय लोग इलाज के लिए सरैयाहाट अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी।
मृत दंपती की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तुलसी गांव निवासी झारो राय (25 वर्ष) और हीरा देवी (22 वर्ष) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार झारो राय के दादाजी का निधन आठ दिन पूर्व हो गया था। इसलिए झारो अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ बाइक से सगे-संबंधियों को श्राद्ध कर्म का कार्ड बांटने निकला था। इसी क्रम में जब वह हंसडीहा चौक से दुमका की ओर आ रहा था उसी दौरान यह हादसा हो गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि कार को जब्त कर लिया गया है और आगे कि कार्रवाई कि जा रही है।
Read More : गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोप, 20% तक शेयर धड़ाम
Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल
Read More : 51+ सीटें लाकर बनेगी NDA की सरकार : बाबूलाल मरांडी
Read More : दो तिहाई आंकड़े को लेकर हेमंत सोरेन बनायेंगे सरकार : सुप्रियो
Read More : Jharkhand Assembly Election: दूसरे चरण में 38 सीटों पर 68.45% Voting