East Champaran : बिहार के मोतिहारी में RPF इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के घर पर आज पुलिस ने रेड मारी। पुलिस को इंस्पेक्टर के घर से 22 बोतलों में कुल 16 लीटर विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब और 94 हजार रुपये कैश मिले, जिसे जब्त कर लिया गया। वहीं, इंस्पेक्टर पंकज फरार बताया गया, जिसे गिरफ्तार करने के वास्ते पुलिस छापेमारी कर रही है। पंकज गुप्ता बापूधाम रेलवे स्टेशन में पोस्टेड है।
दरअसल, मोतिहारी पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात को इंफॉर्मेशन मिली थी कि RPF इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता शराब की तस्करी करता है। अगर उसके घर को खंगाला जाये तो बड़ा राज खुल सकता है। मिली इंफॉर्मेशन पर SP ने साइबर DSP की देखरेख में टीम गठित की और रेड के लिये भेज दिया। गठित टीम ने इंस्पेक्टर गुप्ता के घर पर रेड मारी और विदेशी शराब एवं कैश जब्त कर लिया। वहीं, इंस्पेक्टर को दबोचने में जुट गयी है।
Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर
Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया
Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!
Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !
Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या