Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandहजारीबाग के चौपारण में महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 30...

हजारीबाग के चौपारण में महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 यात्री घायल

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Kml Desk: हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ के लिए कोलकाता से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा चौपारण के सियरकोनी 19 स्थित पीके इंटरनेशनल होटल के पास हुआ। इस दुर्घटना में लगभग 30 यात्री घायल बताए जा रहे है, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

READ MORE:झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क किनारे एक ट्रक प्याज लादकर खड़ा था। तभी यात्री बस जब पीछे से आ रही थी, तो बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय लोग ने पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया। चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, एनएचएआई द्वारा भेजी गई एम्बुलेंस से सभी घायलों को जल्द ही चौपारण सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

READ MORE:बेटे के सामने बाप बना हैवान, गुमला में पति ने पत्नी को बेरहमी से मार डाला

सभी घायलों की हालत स्थिर

थाना प्रभारी ने बताया कि मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों का इलाज जारी है। पुलिस ने इस दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और यातायात विभाग से भी रिपोर्ट मांगी है। घटना के बाद सभी घायलों की हालत अब स्थिर है, और उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

READ MORE:रांची: 24 घंटे में फिर बदले गए थानेदार, SSP ने जारी किया आदेश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments