वहीं मौके पर बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बस दुर्घटना की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि सड़क किनारे बस पलटी पड़ी है। यात्री बस में फंसे हुए हैं। किसी तरह सभी को बस से निकाला गया। इसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया।
दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हो गया बड़ा कांड
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Ramgarh : रामगढ़ जिले में एक दर्दनाक घटना घाट जाने कि खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले में गोला मुरी मार्ग के बरलंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हारुबेरा रम्हारु गांव के समीप यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 24 से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें से पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर बरलंगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यह बस आदिवासियों के धार्मिक स्थल रजरप्पा के लुगुबुरू से पूर्वी सिंहभूम लौट रही थी। इस दौरान बस गोला के बरलंगा थाना क्षेत्र के रम्हारु में अनियंत्रित हो कर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिसमें से हादसे के दौरान एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान लेवाडीह निवासी सोनाली टुडू के रूप में हुई है।