Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeNational700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी तीन साल की मासूम, रेस्क्यू जारी

700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी तीन साल की मासूम, रेस्क्यू जारी

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Kotputli (Rajasthan) : राजस्थान के कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में 3 साल की बच्ची चेतना बीते सोमवार यानी 23 दिसंबर को खेलते समय 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गयी। बच्ची करीब 150 फीट की गहराई पर फंसी हुई है। घटना दोपहर करीब 1:50 बजे बड़ियाली की ढाणी में हुई। सोमवार रात देसी जुगाड़ से उसे निकालने की कोशिश की गई, लेकिन यह प्रयास असफल रहा।

NDRF और SDRF की टीमों ने बच्ची के कपड़ों में हुक फंसाकर बाहर खींचने की योजना बनाई लेकिन इससे चोट लगने की आशंका के चलते परिवार की इजाजत ली गयी। मंगलवार सुबह तक बच्ची गर्दन से नीचे मिट्टी में फंसी हुई है। बोरवेल के अंदर पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है और कैमरे में उसका मूवमेंट भी देखा गया। हालांकि जगह की कमी के कारण उसे खाने-पीने की कोई सामग्री नहीं दी जा सकी।

सोमवार रात करीब एक बजे रिंग रॉड और अंब्रेला तकनीक का इस्तेमाल किया गया, लेकिन यह प्रयास असफल रहा। एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट योगेश मीणा ने बताया कि बच्ची को पकड़ने के लिए डाला गया रिंग उसके कपड़ों में उलझ गया, जिससे उसकी बॉडी पर पकड़ नहीं बन पायी। ऐसे में रिंग को बाहर निकालकर दोबारा सही किया गया।

मंगलवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्ची के दादा और अन्य परिजनों को रेस्क्यू से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नये प्रयास में चोट लगने की आशंका है, लेकिन परिवार ने इस पर कोई आरोप न लगाने का आश्वासन दिया।
सोमवार रात से ही परिजन और ग्रामीण स्पॉट पर डटे हुये हैं। मंगलवार को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बोरवेल के चारों ओर 50 फीट की दूरी पर बैरिकेडिंग की गयी।

SDRF के SI रवि कुमार ने बताया कि बच्ची को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। पहले ऐसे ऑपरेशन सेना करती थी, लेकिन अब NDRF और सिविल डिफेंस के पास पर्याप्त संसाधन हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी एजेंसियां पूरी ताकत लगा रही हैं। रेस्क्यू टीमों का कहना है कि बच्ची को सुरक्षित निकालने में कुछ और समय लग सकता है। हरसंभव प्रयास जारी है।

Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा

Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा

Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां

Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल

Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments