Monday, April 7, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandCM हेमंत ने PM मोदी, राहुल, खरगे और प्रियंका गांधी को दिया...

CM हेमंत ने PM मोदी, राहुल, खरगे और प्रियंका गांधी को दिया न्‍योता

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

Ranchi: झारखंड के कार्यवाहक CM हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्‍ली में हैं। इस बीच आज शाम करीब 4 बजे CM हेमंत सोरेन और उनकी पत्‍नी कल्‍पना सोरेन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे। यहां उन्‍होंने कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात की। साथ ही इन्‍हें झारखंड की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्‍योता भी दिया। इसके साथ ही CM हेमंत ने नयी सरकार के मंत्रिमंडल के गठन को लेकर गठबंधन के घटक दलों के शीर्ष नेताओं से चर्चा भी की। इससे पूर्व उन्‍होंने PM नरेंद्र मोदी से PM आवास पर मुलाकात कर उन्‍हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया। इस दौरान PM मोदी ने हेमंत सोरेन को फि‍र के एकबार राज्‍य की बागडोर संभालने के लिये अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्‍नी को दिया न्‍योता
इसके बाद वे दोनों AAP के संयोजक दिल्‍ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे। यहां हेमंत साेरेन और कल्‍पना सोरेन ने केजरीवाल दंपत‍ी से मुलाकात की। साथ ही दोनों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये निमंत्रण दिया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल ने झारखंड के कार्यवाहक CM हेमंत सोरेन को राज्‍य में चौथी बार सत्ता की बागडोर संभालने से पूर्व अग्रिम बधाई दी। साथ ही राज्‍य में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत के लिये हेमंत के साथ चुनाव में JMM और गठबंधन की स्‍टार कैंपेनर रहीं कल्‍पना सोरेन को भी बधाई दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी दिया निमंत्रण

28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में ग्रहण समारोह होना है। इसमें शामिल होने के लिये कार्यवाहक CM हेमंत सोरेन दिल्‍ली में शीर्ष नेताओं को न्‍योता दे रहे हैं। इस बीच CM ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संसद भवन पहुंच कर मुलाकात की और उन्‍हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्‍योता दिया। गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिली और गठबंधन के 56 विधायक चुन कर आये हैं। इसलिये, शपथ ग्रहण समारोह को भव्‍य बनाने के लिये पूरी तैयारी की जा रही है। रांची डीसी समेत जिला प्रशासन महकमा तैयारी पूरी करने में जुटा है।

इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेता कर सकते हैं शिरकत

हेमंत 4.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेताओं के शिरकत करने की उम्‍मीद है। इनमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, राज्‍यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आप के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल, बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM और RJD के कार्यकारी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष तेजस्‍वी प्रसाद यादव, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, DMK अध्यक्ष सह तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन, TMC अध्यक्ष सह बंगाल की CM ममता बनर्जी और महाराष्‍ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे आदि के नाम शामिल है। समारोह में कई गैर भाजपा शासित राज्यों के CM भी शामिल होंगे।

Read More : फरवरी 2025 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा लेगा JAC, तैयारी…

Read More : झारखंड में 71 नवनिर्वाचित विधायक करोड़पति, 43 पर आपराधिक मामले

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : बाबूलाल ने फि‍र उठाया घुसपैठ का मुद्दा, बोले- यह अस्तित्व की लड़ाई

Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments