Sunday, April 6, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandकांग्रेस जहां भी है वहां महिलाएं असुरक्षित हैं : सीता सोरेन

कांग्रेस जहां भी है वहां महिलाएं असुरक्षित हैं : सीता सोरेन

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

Khabarmantralive : जामा विधानसभा सीट से 3 बार विधायक रही सीता सोरेन को 2024 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि सीता सोरेन जामताड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार थी। कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी से 2024 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहु और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को सीता सोरेन को हार का सामना करना पड़ा।

दरअसल मामल यह है कि जामताड़ा में मतों की गिनती के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने जब बढ़त बना ली तब सीता सोरेन की तीनों बेटियां निकल रही थी, इसी क्रम में कांग्रेस समर्थक हाथों में झंडे लिए शोर शराबा करने लगे और गनीमत यह रही कि पुलिसकर्मियों ने तीनों ओर से घेरा बनाकर तीनों को भीड़ से बाहर निकाला।

वहीं मामले में सीता सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि जमीन पर जनता के लिए लड़ाई लड़ना आसान नहीं होता। इस चुनाव में, मैंने अपनी पूरी ताकत लगाई, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया। जब मैंने एक वीडियो देखा जिसमें मेरी बेटियां जयाश्री, राजश्री और विजयश्री सोरेन को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित करते हुए देखा, तो मेरा दिल टूट गया। उन्होंने कहा कि यह वही जमताड़ा है, जहां मेरे पति ने अपना खून-पसीना बहाकर जनता की सेवा की थी। लेकिन आज, उनकी बेटियों को अपमानित होते देख, यह सवाल उठता है कि क्या यही वह सम्मान है जो जनता ने उनके त्याग और संघर्ष को दिया है? उन्होंने हर शब्द और हर अपमान का सामना शेरनियों की तरह किया, उन्होंने सिर ऊंचा करके अपनी मर्यादा बनाए रखी, मुझे गर्व है कि मेरी बेटियां दुर्गा सोरेन जी की तरह मजबूत और निडर हैं। उन्होंने यह दिखा दिया कि यह हार हमारी हिम्मत को कमजोर नहीं कर सकती। यह हार एक सबक है, एक नई शुरुआत है। मत भूलना मैंने इन्हें शेरनियों की तरह पाला है। अकेले रहते हुए एक हाथ से राजनीति की बागडोर संभाली और दूसरे हाथ से अपनी बेटियों की परवरिश की है।

बस डर इस बात की है कि सुरक्षा होते हुए इन गीदड़ों में इतनी हिम्मत है तो बेसहारे गरीब महिलाओं बेटियां को क्या नहीं झेलना पड़ता होगा। कांग्रेस जहां भी है वहां महिलाएं असुरक्षित हैं।मासूम आदिवासी आपके छल और झूठ के जाल में फंसे हुए हैं, लेकिन वह दिन जरूर आएगा जब यही आदिवासी आपको इस संथाली धरती से उठा फेंकेंगे।

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : तानाशाही की सरकार हमारे पैसे देने में आनाकानी करेगी तो… JMM

Read More : भारत ने रचा इतिहास, तोड़ा रिकॉर्ड

Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments