Wednesday, December 18, 2024
spot_img
HomeSportsबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी : पर्थ टेस्‍ट में Team India ने कंगारुओं को...

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी : पर्थ टेस्‍ट में Team India ने कंगारुओं को रौंदा

Perth/Aus: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पर्थ टेस्‍ट पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 295 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इसी के साथ Team India ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम के बैटरों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिया और 238 रनों पर ही पूरी टीम पैवेलियन लौट गयी। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मो सिराज ने 3-3 विकेट लिये। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिये।

533 रनों का पीछे करने उतरे आस्‍ट्रेलिया के बैटर धरासायी

इससे पहले पर्थ टेस्‍ट में Team India ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करते हुए पहली पारी में 150 रन बनाए थे। वहीं, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 104 रन पर सिमट गयी। पहली पारी के आधार पर भारत के पास 46 रन की बढ़त थी। वहीं, दूसरी पारी Team India ने छह विकेट के नुकसान पर 487 रन बना कर पारी घोषित कर दी थी। इस अनुसार, आस्‍ट्रेलिया को जीत के लिये 534 रन बनाने थे। मगर, दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरे आस्‍ट्रेलिया के बैटर भारतीय गेंदबाजों के सामने धरासायी हो गये।

दूसरा मैच एडिलेड में, पिंक‍ बॉल से खेला जायेगा मुकाबला

अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जायेगा। यह मैच पिंक बॉल से होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने होम ग्राउंड पर एक बार भी पिंक बॉल से टेस्ट मैच में हार का सामना नहीं किया है। हालांकि, सीरीज की शुरुआत जीत से करने वाली Team India का सामना करना आस्‍ट्रेलिया की टीम के लिये आसान नहीं होगा।

कम अनुभवी भारतीय टीम के सामने कंगारुओं ने घुटने टेका

गौर करने वाली बात यह है कि पर्थ टेस्‍ट में आस्‍ट्रेलिया की अपेक्षा कम अनुभव वाली भारतीय टीम ने कंगारुओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। Team India में न रोहित शर्मा थे, न शुभमन गिल, न रवींद्र जडेजा, न रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद Team India ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं, ऐडिलेड टेस्‍ट से रोहित शर्मा बतौर कप्‍तान भारतीय टीम में शामिल हो जायेंगे।

110 पॉइंट्स के साथ डब्ल्यूटीसी टेबल में Team India टॉप पर
बार्डर-गवास्‍कर ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। टीम अंडिया 15 में से 9 टेस्ट जीत कर डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल में 110 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंची है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 13 मैच में 90 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्‍थान पर है। Team India को अपने दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिये इस सीरीज में आस्‍ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा।

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : तानाशाही की सरकार हमारे पैसे देने में आनाकानी करेगी तो… JMM

Read More : भारत ने रचा इतिहास, तोड़ा रिकॉर्ड

Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments