Wednesday, December 18, 2024
spot_img
HomeCrimeबीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक में छात्र की पिटाई मामले में 5 गिरफ्तार

बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक में छात्र की पिटाई मामले में 5 गिरफ्तार

Ranchi: बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक में छात्र की पिटाई के बाद मौत मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्‍व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। दरअसल, बीआईटी पॉलिटेक्निक में 14 नवंबर को फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया था। इस दौरान छात्रों के दो गुटों में कहासुनी के बाद छात्र राजा कुमार पासवान की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी थी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान 15 नवंबर को रिम्‍स में उसकी मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों ने शव के साथ बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक कॉलेज का घेराव भी किया था। वहीं, पिता चंदन पासवान ने बीआईटी थाने में बेटे की हत्‍या का मामला दर्ज कराया था।

गिरफ्तार आरोपियों में चार रांची और एक पलामू का निवासी

बता दें कि राजा कुमार पासवान बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में मैकेनिकल ट्रेड का छात्र था। इस मामले में अनुसंधान के बाद पुलिस ने छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पलामू जिला अंतर्गत नवडीहा थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी मौसम कुमा सिंह, रांची जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड निवासी अभिषेक कुमार (19), रातू थाना क्ष्‍ेात्र के टिंगरा गोरवाडीह निवासी निपुण तिर्की (19), बीआईटी थाना क्षेत्र के मेसरा निवासी साहिल अंसारी (20) और इरफान अंसारी (20) के रूप में की गयी है। गिरफ्तार आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्‍तता स्‍वीकार की है। वहीं, पुलिस ने पांचों आरोपियों को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। बीआईटी थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्‍य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन्‍हें जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

सेल्‍फी लेने को लेकर सीनियर छात्रों ने की थी राजा की पिटाई

घटना को लेकर कांड दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। इस क्रम में घटनास्‍थल से मृतक का जैकेट और शर्ट के अलावा बेल्‍ट भी बरामद किया गया था। इस संबंध में बीआईटी थानेदार ने बताया कि 14 नवंबर को बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रेशर्स डे का आयोजन किया गया था। इस दौरान सेल्‍फी लेने को लेकर सीनियर छात्रों के एक गुट ने राजा कुमार पासवान की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से राजा के परिजनों को सूचित किया गया। इसके बाद परिजन कॉलेज पहुंचे और राजा को मूर्छित अवस्‍था में लेकर रिम्‍स में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।

Read More : माओवादियों ने BJP के खिलाफ साटा पोस्टर… क्या कहा जानिये

Read More : झारखंड में हार मेरे लिए बहुत दुखद : हिमंत बिस्वा सरमा

Read More : CM आवास में इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक

Read More : अंबा प्रसाद की गाड़ी का शीशा टूटा, रोशनलाल चौधरी पर आरोप

Read More : आरटीसी बस और ऑटो के बीच भीषण टक्कर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments