Sunday, April 6, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandसिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

सिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

New Delhi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जा रही है। इसके तहत लाभ पाने के लिये साल में एक बार आवेदन कर सकतें है।

इस साल के लिये भी रजिस्ट्रेशन जारी है। मिली जानकारी के अनुसार छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in. पर जाकर सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। वहीं, सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 (रिन्यूवल) के लिये भी अप्लाई किया जा सकता है। यहां आप सीबीएसई सिंगल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिये एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी चेक कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिये रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी गई है। सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप एक्स 2024 सबमिट करने की लास्ट डेट 23 दिसंबर 2024 है।

Documents Required:

11वीं की मार्कशीट की अटेस्टेड कॉपी, आधार की एक प्रति (आवेदक के बैंक खाते से जुड़ी) और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी या कैंसिल चेक शामिल हैं।

एलिजिबल कैंडिडेट्स इन दो स्कीम्स के तहत आवेदन कर सकते हैं:

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2024- यह स्कॉलरशिप ऐसी सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिये है, जिन्होंने 2024 में सीबीएसई से 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है और वर्तमान में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 11वीं की पढ़ाई कर रही हैं।

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2023 (रिन्यूवल 2024)- यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं के लिये रिन्यूवल फॉर्म आमंत्रित करती है, जिन्हें 2023 में स्कॉलरशिप मिली थी।

जरूरी बातें- सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के तहत हर महीने 500 रुपये मिलते हैं। एप्लीकेंट्स को अपनी बैंक डिटेल्स जैसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, RTGS, NEFT, IFSC कोड और बैंक एड्रेस बताना जरूरी है। इसके अलावा सभी आवेदनों पर आवेदकों के हस्ताक्षर होन चाहिये, वरना एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिये जाएंगे।

स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

यह स्कॉलरशिप खास तौर पर उन मेधावी छात्राओं के लये है, जो अपने पेरेंट्स की एकलौती संतान हैं।

एप्लीकेंट्स को सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है।

आवेदक वर्तमान में सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में 11वीं या 12वीं में पढ़ रही हो।

एकेडमिक ईयर के दौरान स्कूल की ट्यूशन फीस 1,500 रुपये मंथली से ज्यादा नहीं होनी चाहिये।

आगामी दो सालों के लिये ट्यूशन फीस में अधिकतम 10 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी की मंजूरी है।

आवेदक पात्र है और विदेश में स्थित स्कूलों के लिये ट्यूशन फीस लिमिट 6,000 रुपये मंथली है।

यह स्कॉलरशिप स्कीम केवल भारतीय छात्राओं के लिये ओपन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments