Deoghar/Ranchi: झारखंड में दूसरे चरण में 39 विधानसभा सीटों के लिये मतदान चल रहा है। इस बीच मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर 111 के पीठासीन पदाधिकारी को बदल दिया है। इससे पहले गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे द्वारा अपने ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में BJP सांसद ने कहा था कि मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर 111 के मतदान पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने दावा किया था कि उक्त बूथ पर मतदान पदाधिकारी को JMM के पक्ष में मतदान कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा है कि BJP की शिकायत पर मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर 111 के पीठासीन पदाधिकारी को बदल दिया है। आयोग कहा कहना था कि जांच में पाया गया कि पीठासीन पदाधिकारी वोटिंग कंपार्टमेंट के नजदीक पाये गये, जो कि चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है। इसलिये, उन्हें बदल कर दूसरे पीठासीन पदाधिकारी को उक्त बूथ में प्रतिनियुक्त किया है।
चुनाव आयोग @ECISVEEP मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर 111 के मतदान पदाधिकारी को झामुमो के पक्ष में मतदान कराने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 20, 2024
Read More : JMM ने चुनाव आयोग को लिखा आपत्ति पत्र, क्या बता गये सुप्रियो… देखिये
Read More : ON DUTY मतदान कर्मी की मौत, कैसे क्या हुआ… जानें
Read More : निशिकांत ने ‘X’ पर नोटों से भरा लिफाफा शेयर किया, कहा- बिकोगे तो मरोगे