Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeJharkhandगिरने की सारी हदें पार कर चुके हैं BJP के नेता :...

गिरने की सारी हदें पार कर चुके हैं BJP के नेता : CM हेमंत सोरेन

Ranchi: झारखंड में दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले 19 नवंबर की दोपहर से ही सोशल मीडिया पर JMM का एक पत्र खूब वायरल हुआ। हालांकि, पड़ताल में यह पत्र पूरी तरह फर्जी पाया गया। JMM के लेटर हेड पर वायरल हुए इस फर्जी पत्र में धनवार से JMM कैंडिडेट को पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से निलंबित करने और बतौर INDIA गठबंधन कैंडिडेट समर्थन वापस लेने की बात लिखी गयी थी। फर्जीवाड़ा की हद तो तब हो गयी, जब उक्‍त पत्र में नीचे JMM के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय का नाम और फर्जी हस्‍ताक्षर तक अंकित कर दिया गया था।

CM ने ‘एक्‍स’ हैंडल पर पोस्‍ट कर वायरल पत्र को फर्जी बताया

CM हेमंत सोरेन ने भी उस वायरल पत्र को फर्जी करार देते हुए BJP और BJP के नेताओं को आड़े हाथों लिया है। उन्‍होंने अपने ऑफिसियल ‘एक्‍स’ हैंडल पर इस फर्जी पत्र को पोस्‍ट कर इसे शर्मनाक हरकत बताया। उन्‍होंने कहा कि अपनी निश्चित हार को देख भाजपा और उनके नेतागण अब गिरने की सारी हदें पार कर चुके हैं।

राब्‍ता हज कमेटी भी अफवाह फैलाने का लगा चुकी है आरोप

झारखंड राब्‍ता हज कमेटी ने भी 18 नवंबर को ही पत्र जारी कर इसे JMM कैंडिडेट के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की सोची समझी साजिश बताया था। कमेटी के अध्‍यक्ष हाजी मतलुब इमाम ने धनवार विधानसभा की जनता से अपील करते हुए कहा कि यह जनता को गुमराह करने का षड्यंत्र है। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि विपक्षी पार्टियां JMM कैंडिडेट की भावी जीत को देखते हुए झूठी अफवाह फैला रही है। उन्‍होंने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील भी की थी इन अफवाहों को दरकिनार करते हुए भारी से भारी संख्‍या में मतदान करें।

Read More : JMM ने चुनाव आयोग को लिखा आपत्ति पत्र, क्या बता गये सुप्रियो… देखिये

Read More : ON DUTY मतदान कर्मी की मौत, कैसे क्या हुआ… जानें

Read More : निशिकांत ने ‘X’ पर नोटों से भरा लिफाफा शेयर किया, कहा- बिकोगे तो मरोगे

Read More : 

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments