Dhanbad : धनबाद में चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान कर्मी की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मतदान कर्मी का नाम कार्तिक घोष (56 वर्ष) है। वह मंगलवार को निरसा पॉलिटेक्निक स्थित डिस्पैच सेंटर में ईवीएम कलेक्ट करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान उनको बेचैनी हुई और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। जांच में पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिस वजह से उनकी जान चली गयी।
मतदान कर्मी कार्तिक घोष की तबीयत बिगड़ने के बाद धनबाद के निरसा पॉलिटेक्निक में तैनात मेडिकल टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के जरिये धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि चसनाला सेल में कार्यरत कर्मी कार्तिक घोष मतदान के लिए जरूरी सामग्री तैयार करवा रहे थे। इस दौरान अचानक उनके छाती में दर्द उठा। इसके बाद वह घटनास्थल पर ही गिर गये। वह पहले से ही हार्ट के मरीज थे। कुछ देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। डिस्पैच सेंटर पर मौजूद अन्य कर्मियों ने उन्हें निरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें धनबाद ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।