Ranchi: बांग्लालादेशी घुसपैठ और देह व्यापार से जुड़े मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने दो बांग्लादेशी नागरिक समेत कुल चार संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में गिरफ्तार किये गये बांग्लालादेशी नागरिक रॉनी मंडल व संदीप चौधरी और इनके भारतीय सहयोगी पिंटू हलधर व पिंकी बासु मुखर्जी को सोमवार की दोपहर ED ने अपने रिमांड पर ले लिया। इन सभी को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से ED ऑफिस लाया गया। चारों संदिग्धों से ED के अफसरों की पूछताछ जारी है।
बांग्लादेशी लड़कियों की तस्करी कर झारखंड-बंगाल भेजा जाता था
ED की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग लोग देह व्यापार के लिये बांग्लादेशी लड़कियों को झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई शहरों में भेजते थे। इस मामले में दोनों बांग्लादेशी नागरिक रॉनी मंडल व संदीप चौधरी भारत में कैसे आये और इनके वास्तविक नाम क्या हैं, ED के अफसर इस बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं। हालांकि, ED की ओर से अब तक किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है।
ईडी के समक्ष पेश नहीं हुआ अल्ताफ और चार जमानतदार
बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में फरार चल रही मनीषा राय के सहयोगी अलताफ और रांची में पकड़ी गयीं युवतियों के जमानतदार चार लोगों को ED ने समन भेजा था। लेकिन, अब तक ये लोग ED के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। अब केंद्रीय जांच एजेंसी इन सभी को पेश होने के लिये दोबारा समन भेजेगी। बताया जाता है कि मनीषा राय और अलताफ के बीच फोन पर सैकड़ों बार बातचीत हुई थी।
बांग्लादेशी लड़कियों के फर्जी कागजात तैयार करवाती थी मनीषा
सूत्रों की मानें, तो मनीषा बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लायी जाने वाली लड़कियों की भारतीय पहचान के लिये फर्जी कागजात तैयार करवाती थी। इसके बाद इन लड़कियों को देह व्यापार के लिये झारखंड और पश्चिम बंगाल के इलाकों में भेज दिया जाता था। इस मामले में रांची के जिस होटल में इन लड़कियाें को ठहराया गया था, उसके संचालक शैलेन्द्र से भी ईडी की टीम पूछताछ करेगी।
Read More : विस चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के लिये 30 हजार जवान डिप्यूट
Read More : दो जवान लड़कों की चली गई जान…जानिये कैसे