Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandलंबित मामलों को निपटाने का बढ़िया मौका...

लंबित मामलों को निपटाने का बढ़िया मौका…

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi : झालसा के निर्देश और न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष के मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन इस बार 14 दिसम्बर को व्यवहार न्यायालय, रांची में होने जा रहा है। जिसकी प्री-काउंसेलिंग बैठक जारी हैं, जोकि 13 दिसम्बर तक चलेगी। वहीं डालसा की तैयारी भी जोरों पर हैं।
इसी क्रम में आज यानि 18 नवंबर 2024 को डालसा हॉल में डालसा सचिव कमलेश बेहरा की अध्यक्षता में पुलिस थाना में कार्यरत और डालसा के पीएलवी के साथ बैठक की गई, जिसमें डालसा सचिव कमलेश बेहरा, एलएडीसी डिपुटी चीफ राजेश कुमार सिन्हा मौजूद रहे।

बैठक में डालसा सचिव ने पहले उपस्थित सभी पीएलवी से मिले और उन्होने थाना से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक नोटिस कि तामिला कराने के लिए दिशा-निर्देश दिये, जिससे कि आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सके। डालसा सचिव ने पीएलवी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व की भांति आगामी लोक अदालत में भी अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो इसके लिए आप अपने थाना क्षेत्र, अपने गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं एवं लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी प्रदान करें।

डालसा सचिव ने कहा न्यायालय में कोई भी वाद लंबित हैं, तो राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन वादकारी अपने वादों का निबटारा करा सकते हैं, जिससे समय व धन की बचत होगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित वाद, वैवाहिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्पाद से संबंधित मामले, चेक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले साथ ही साथ भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद एवं विवाह से संबंधित मामलों को चिन्हित करके पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है।

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments