Wednesday, December 18, 2024
spot_img
HomeJharkhandपाकुड़ के होटलों में पुलिस का छापा... जानिये क्यों

पाकुड़ के होटलों में पुलिस का छापा… जानिये क्यों

Pakur : एक ओर जहां 20 नवंबर को होने वाले अंतिम चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जीत के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की जांच, संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही होटलों में भी छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने देर शाम पाकुड़ जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित होटलों, रेस्टोरेंट, लॉज, धर्मशालाओं में छापेमारी अभियान चलाया। अधिकारियों ने होटलों के रजिस्टर चेक किए और सभी कमरों की तलाशी लेने के साथ ही वहां ठहरे लोगों के पहचान पत्र का मिलान किया।

साथ ही जिला मुख्यालय के बिरसा चौक, कालीभसान, हरिणडांगा बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, रेलवे गुमटी, सिंधीपारा, कालपारा, तीनबंगला, बाइपास रोड आदि स्थानों पर स्थित होटलों में छापेमारी की। एसडीओ साइमन मरांडी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। एसडीओ ने बताया कि छापेमारी में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री या कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराया जा सके।

छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व दर्जनों जवान शामिल थे।

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments